Rajasthan Road Accident: चित्तौड़गढ़ से खाटुश्याम जा रहीं बस आज सुबह धार्मिक यात्रा पर निकली ही थी कि मारोठ गांव में पलटकर खाई में गिर गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन लोग यानी कि 6 लोग घायल हो गए।

यात्रियों को हुई परेशानी

जानकारी के मुताबिक मारोठ गांव के पास गाड़ी के पिछले पहियों में अचानक खराबी आने के कारण बस खाई में पलट गई और देखते-देखते लोग चीख-पुकार मचाने लग गये। इस घटना में, बस में सवार 2 यात्रियों की अंदर ही दब गये और दम घुटने कि वजह से उन दोनों कि मौत हो गई और यहीं लगभग 6 यात्री घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: ‘इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिमों को करेंगे इकट्ठा कि..’, भारत में ऐसा क्या बड़ा करने के फिराक में हैं मौलाना मदनी?

घायलों को भेजा गया अस्पाताल

बता दे कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने मारोठ थाना पुलिस को फोन करके हादसे कि जगह पर बुलावा लिया। वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंचती हैं तो JCB की मदद से बस को सीधा करती हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता हैं।

क्रेन से निकाले गये शव

बता दे कि बस के पलटने से बालाखेड़ा कि रहने वाली प्रेम देवी और चित्तौड़गढ़ के रहने वाले उमाशंकर कुमावत बस के नीचे दब गए, जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर क्रेन मंगावाई, जिसकी मदद से बस के नीचे दबे यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे कि सभी यात्री चित्तौड़गढ़ के रहने वाले थे, और 6 घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana Paper Leak Case: हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार को 5 साल की सजा, 8 साल पुराना है मामला