India News (इंडिया न्यूज), Accident News: देसूरी नाल में हो रहे हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। अब तक यहां हजारों लोगों की जाने जा चुकी हैं, लेकिन हो रहे हादसों को रोकने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। चारभुजा थानाधिकारी गोरधन सिंह ने बताया कि देसूरी नाल में पंजाब मोड़ के पास शुक्रवार देर रात तक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में उतर गया।

शख्स ने बिजली के तार पर सुखाए कपड़े, वीडियो देख यूजर बोला- भाई शायद अपनी पत्नी से परेशान है…

कड़ी मशक्कत के बाद घायलों ने निकाला

उन्होंने बताया कि घटना में चालक जगदीश पुत्र लाबुराम प्रजापत (33) निवासी बीकानेर की मौत हो गई। वहीं खलासी प्रेम कुमार उम्र (30) निवासी बीकानेर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से ट्रक में फंसे खलासी व मृतक जगदीश को बाहर निकाला गया। वह चारभुजा सीएससी लेकर गए।

नया साल लगते ही बदल रही है राशन बांटने की पूरी प्रक्रिया, गेहूं से लेकर चावल तक इनके साथ मिलेंगे 2100 रुपये नकद

एक की मौत

पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों घायलों को अस्पतला में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक में खाद्द भरा हुआ था। वह उदयपुर से बीकानेर जा रहा था। बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।

Delhi News: दिल्ली में अब नहीं आएंगे ‘डार्क स्पॉट’ नजर! बल्लीमारान में स्ट्रीट लाइट लगाने के आदेश जारी

छात्रों से भरी बस गिरी थी नाले में

इसी महीने 8 दिसंबर को चारभुजा से देसूरी की तरफ आ रही छात्रों से भरी एक स्कूली बस देसूरी नाल के पंजाब मोड़ के पास ब्रेकफेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई थी। बस में कुल 62 छात्र-छात्राएं व शिक्षक भी घायल हो गए थे।

सांसों को बिना चेतावनी दे रोक सकते है शरीर में दिखने वाले ये 5 बड़े संकेत, शरीर को धीरे-धीरे खा जाएंगे

हादसों को रोकने के लिए जारी निर्देश

इसके बाद यह नाल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी सहित कई मंत्री-विधायक भी यहां निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा कर हादसों की रोकथाम को लेकर निर्देश दिए थे, लेकिन अब शुक्रवार रात को हुए हादसे में एक और मौत हो गई।