India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar Crime: राजस्थान के जिले अलवर सदर की थाना पुलिस ने जाजोरबास में हुई युवक की हत्या का बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि मृतक के आरोपी के अपनी भाभी से अवैध संबंधों के चलते उसने युवक की जान ले ली। आरोपी का भाई आर्मी में नौकरी करता है।

पति की भूमिका सामने नहीं आई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलवर सदर थाना पुलिस ने जाजोरबास निवासी 28 साल के युवक विशाल यादव की हत्या के मामले का पर्दाफाश कर आरोपी भुवनेश्वर उर्फ भुन्त्री मेघवाल को हिरास में लिया है हत्या का कारण भुन्त्री की भाभी से मृतक के अवैध संबंध होना बताया जा रहा है। वारदात में मृतक की प्रेमिका और उसके पति की अभी कोई भूमिका सामने निकलर नहीं आई है।

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की

पुलिस ने जानकारी दी है कि ईश्वरसिंह पुत्र रामजस यादव निवासी जाजोरबास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 30 अगस्त की रात उसका बेटा विशाल 10 बजे के आसपास घर से निकला था, जो कि अभी नहीं लौटा है। 31 अगस्त को तड़के 3 बजे हत्यारे भुवनेश्वर ने फोन करके जानकारी दी कि विशाल गांव के गेट के पास डिवाइडर पर मृत पड़ा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

आरोपी भुवनेश्वर से पूछताछ की

आरोपी भुवनेश्वर उर्फ भुन्त्री से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसका भाई आर्मी में नौकरी करता है ओर विशाल के भाभी से अवैध संबंध थे। वही घटना की रात को विशाल ने उसकी भाभी को कॉल किया, उसे इसका पता लग गया था। इस दौरान विशाल उनके घर की ओर टहलता मिला, इस पर विशाल और भुवनेश्वर में बहस और जमकर मारपीट हुई। इसी झगड़े में विशाल की मौत भी हो गई। घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए भुन्त्री ने शव को गांव के गेट के सामने अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे के डिवाइडर के बीच फेक दिया। इसके बाद उसने विशाल के घर वालो को फोन किया और सड़क पर शव पड़ा होने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी भुवनेश्वर उर्फ भुत्री पुत्र दयाराम मेघवाल निवासी जाजोरबास को हिरासत में लिया है।