Hindi News / Rajasthan / After The Ring Ceremony He Demanded An Expensive Bike And Threatened To Break The Relationship His Fiancee Hanged Herself

रिंग सेरेमनी होने के बाद मांगी महंगी बाइक, रिश्ता तोड़ने की दी धमकी; फंदे से झूली मंगेतर

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News:धौलपुर जिले में दहेज से प्रताड़ित हुई 1 युवती का मामला सामने निकलकर आया है। जिसमें सामने आया है कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरानी खेड़ा गांव में 20 साल की युवती ने शादी से पूर्व दहेज में हैवी पल्सर गाड़ी मांगने पर आत्महत्या की है।  जिसको लेकर घर […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News:धौलपुर जिले में दहेज से प्रताड़ित हुई 1 युवती का मामला सामने निकलकर आया है। जिसमें सामने आया है कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरानी खेड़ा गांव में 20 साल की युवती ने शादी से पूर्व दहेज में हैवी पल्सर गाड़ी मांगने पर आत्महत्या की है।  जिसको लेकर घर वालो ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया है।

कोई भी शर्त नहीं रखी गई थी

आपको बता दें कि मामले को लेकर परिजन धर्मेंद्र कुमार निवासी सारनी खेड़ा ने कहा लगभग 8 महीने पूर्व चचेरी बहन रूबी पुत्री रघुवर जाटव की शादी का रिश्ता कोलारी थाना क्षेत्र के गांव पिपहेरा निवासी रवि पुत्र मूंगाराम के साथ तय हुआ था।  तत्कालीन समय पर रिश्ता तय होते समय दहेज के लेनदेन की कोई भी शर्त नहीं रखी गई थी।  दोनों परिवारों के मध्य रिश्ता तय होने के बाद रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम भी हो गया।  इसके बाद 1 मार्च 2025 की शादी की तिथि तय की गई।

180 सीसी पल्सर की डिमांड रख दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर वालो ने आगे कहा कि शादी का समय नजदीक आने पर सामान की खरीदारी की जा रही थी।  इसी दौरान युवक ने दहेज के लिए फर्नीचर, जेबरात और बाइक की डिमांड रख दी।  युवक ने युवती को कॉल कर 180 सीसी पल्सर की डिमांड रख दी। युवती ने पूरे घटनाक्रम से अपनी मां ममता और पिता रघुवीर को अवगत कराया। जिसके बाद दोनों परिवारों के मध्य विवाद की शुरुआत हो गई।  लेकिन इस दौरान पंच पटेलों ने दखल देकर बीच का रास्ता निकालकर 125 सीसी की पल्सर गाड़ी देने की पंचायत कर बात को समाप्त कर दिया।

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue