India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके की सदर थाना अंतर्गत खादरा में 1 अग्निवीर का पेड़ से लटका शव मिलने से इलाके में चारो तरफ सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवाया गया। आपको बता दें कि मृतक खादरा की ढाणी डालू वाली निवासी संदीप कुमार सैनी था, जो अग्निवीर योजना के तहत सेना में 9 महीने पहले शामिल हुआ था। संदीप कुछ दिनों पहले ही छुट्टी काटकर नौकरी पर गया था। लेकिन 2 दिन पहले नौकरी से गायब हो गया था।
धरने पर बैठ गए
आपको बता दें कि शनिवार सुबह घर के पास ही उसका पेड़ से लटका हुआ शव मिला। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वही अस्पताल के बाहर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने, जवान को शहीद का दर्जा दिलाने परिवार में 1 व्यक्ति को सरकारी नौकरी लगवाने सहित अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।
9 महीने पहले ही अग्निवीर योजना में लगा था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानेंगे तब तक धरना जारी रहेगा। मृतक संदीप के भाई योगेश कुमार सैनी ने कहा कि संदीप 9 महीने पहले ही अग्निवीर योजना में लगा था। अंबाला में ट्रेनिंग कर बीकानेर महाजन में अभ्यास के लिए गया हुआ था। 1 महीने पहले छुट्टी के बाद 2 जनवरी को वह वापस नौकरी गया।