India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Air India Show:  जोधपुर में चल रहे बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ का दूसरा चरण शनिवार को अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच जाएगा, जब भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम के लाल किरण हॉक विमान शहर के एयरबेस के ऊपर से उड़ान भरेंगे। इनके साथ सुखोई लड़ाकू विमान के पायलट भी यहां करतब दिखाएंगे। यह कार्यक्रम शनिवार सुबह 10 बजे जोधपुर एयरबेस पर होगा। इस दौरान दुनियाभर के वायु योद्धा हिस्सा लेंगे।

एयरबेस के आसपास रहने वाले लोग छत से देख सकेंगे नजारा

एयरबेस के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों की छतों से इसे देख सकेंगे। शनिवार के ओपन डेज में सूर्य किरण टीम के अलावा सारंग हेलिकॉप्टर एरोबेटिक टीम भी हिस्सा ले रही है। इसके लिए शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई।

पूरा शहर हुआ कैद! एक और देश हो जाएगा तबाह? 300 की रफ्तार से करीब आ रहा सबसे शक्तिशाली दुश्मन

देशी-विदेशी मेहमानों के सामने दिखाएंगे हुनर

सारंग और सूर्य किरण टीमें शनिवार को जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर देशी-विदेशी मेहमानों के सामने अपने हुनर ​​और कलाबाजी का प्रदर्शन करेंगी। इसके साथ ही भारत के एलसीएच हेलीकॉप्टर, एडब्ल्यूडी टीम, एलसीए एलसीएच प्रचंड भी प्रदर्शन करेंगे।

Politics News: राजस्थान में गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान, बोले- ‘ताव उतारने के लिए…’

कई देशों के वायु योद्धा होंगे शामिल

तरंग शक्ति अभ्यास में भारत, अमेरिका, जापान, सिंगापुर, यूएई, ग्रीस और ऑस्ट्रेलिया के वायु योद्धा में शामिल यहां लगातार एक-दूसरे के अनुभव शेयर कर रहे हैं।

Politics News: राजस्थान में गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान, बोले- ‘ताव उतारने के लिए…’

आखिरी दिनों में दो बड़े होंगे आयोजन

12 को एक्सपो, 13 को सेमिनारइस अभ्यास के आखिरी दिनों में दो बड़े आयोजन होंगे। 12 सितंबर को वायुसेना स्टेशन पर एयर एक्सपो होगा, जिसमें भारत अपने उत्पादों और तकनीक का प्रदर्शन करेगा। डीआरडीओ भी इसका हिस्सा होगा। अगले दिन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और भारतीय वायुसेना की मेजबानी में ‘फ्यूचर टेक्नोलॉजी इन एविएशन मेंटेनेंस’ पर सेमिनार होगा। इसके मुख्य अतिथि एवीएसएम वीएसएम एयर मार्शल सीआर मोहन होंगे। इसमें एआई, ब्लॉकचेन, रोबोटिक्स जैसी तकनीकों पर चर्चा होगी।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की कमी, एनसीएमसी कार्ड खरीदने को मजबूर यात्री