होम / Ajmer: दीपावली से पहले मिठाई और सूखे मेवों की जांच, 5 प्रतिष्ठानों पर 22,500 का लगा जुर्माना

Ajmer: दीपावली से पहले मिठाई और सूखे मेवों की जांच, 5 प्रतिष्ठानों पर 22,500 का लगा जुर्माना

Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : October 24, 2024, 7:02 pm IST

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer: दीपावली के पावन अवसर पर कपर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद इत्यादि के साथ डिब्बा तौलने, कम माप-तौल एवं पैकेजिंग नियमों में तय मापदंडों के अनुसार बिक्री नहीं करने इत्यादि कृत्यों की रोकथाम के लिए विभाग ने बुधवार को बड़ा अभियान चलाया। पुष्कर बांसेली आदि स्थानों पर संयुक्त जांच दल ने निरीक्षण भी किया। निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन, विधिक माप अधिकारी भावना दयाल और प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।

सील नहीं लगाने पर भी जुर्माना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कन्जयूमर केयर अभियान के जांच दल के द्वारा फैक्ट्रियों का निरीक्षण हुआ । इनमें अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना राशि भी आरोपित की गई। महेन्द्र गुलकन्द वर्क्स पर 2500 रुपये, अजमेरा गुलकन्द पर 2500 रुपये तथा अजमेर फूड इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पर 7500 रुपये अप्रमाणित कांटा रखने अर्थात कांटे पर सील नहीं लगाने पर जुर्माना भी लगाया गया।

व्यापारी खुला सामान नहीं बेंचे

आपको बता दें कि इसी प्रकार पैकेजिंग नियमों का उल्लंघन करने पर सिंगोदया परफ्यूमर्स पर तथा सुरूचि गुलकन्द पर 5-5 हजार रुपये का भी जुर्माना लगाया गया है। विधिक माप अधिकारी भावना दयाल ने कहा कि अभियान के तीसरे दिन बुधवार को 5 प्रतिष्ठानों पर 22 हजार 500 रुपये जमा कराने के लिए राशि आरोपित की गई। प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन ने कहा कि खुदरा व्यापारी खुला सामान नहीं बेंचे। किसी भी खाद्य सामग्री के पैकेट में उसके निर्माण तथा अवसान की तारीख, उसकी मात्रा और वजन, उसको बनाने में काम में लिए गए उत्पाद की सूची, मूल्य इत्यादि का अंकन होना आवश्यक है।

Kekri: अफीम की अवैध खेती करने के आरोपी को 7 साल की सजा , 50 हजार रुपये का जुर्माना

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.