India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: राजस्थान की स्मार्ट सिटी अजमेर शहर में टूटी सड़के और गड्ढों ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले अजमेर मे टूटी सड़के आम लोगो को मौत की दावत दे रहे हैं।
यह घटना अजमेर के आम का तालाब शक्ति नगर का है, जहां बरसात के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक पूर्व फौजी की मौत हो गई। वह सोमवार रात क्षेत्र में शहर में जन्माष्टमी पर सजाई गई झांकियां देखकर अपने घर लौट रहा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि घर पहुंचने से पहले ही वह सिस्टम की भेट चढ़ जाएगें और मौत हो जाएगी। अलवर गेट थाना पुलिस ने पूर्व फौजी का शव जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में रखवाया है, जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।
सड़क पर करीबन दो फीट पानी
क्षेत्रीय पार्षद सुनील धानका ने बताया कि आजाद पथ गली नंबर तीन निवासी पूर्व फौजी रमेश चंद शर्मा क्षेत्र में सजाई गई जन्माष्टमी की झांकियां देखकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान असंतुलित होकर वह सड़क पर बरसात के पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। सड़क पर करीबन दो फीट पानी भरा हुआ था। आसपास के लोगों ने रमेश चंद शर्मा को पानी से बाहर निकाला तब तक मौत हो चुकी थी।
Jaipur News: जहा खिंचाई थी फोटो वहीं मिली लाश, सरोवर में डूबने से मासूम की मौत