India News (इंडिया न्यूज़),Ajmer News: अजमेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने जमीन विवाद के चलते अपनी मां की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और आस-पास के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना अजमेर के अजयसर गांव की है। यहां बबलू नाम के युवक ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मार डाला। अजमेर के सीओ नॉर्थ लक्ष्मण ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मां और बेटे के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद था। आरोपी बबलू का आरोप है कि उसकी मां ने उसकी पुश्तैनी जमीन का एक हिस्सा बेच दिया था, जिससे वह नाराज था। इसी बात को लेकर बबलू का अपनी मां से विवाद हुआ था। इसी बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अचानक किचन में खाना खा रही हंजा पर उसके बेटे बबलू ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद गंज थाना पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इसके पीछे की वजह सिर्फ जमीन विवाद है या कोई और वजह थी। सीओ लक्ष्मण ने बताया कि इस मामले के हर पहलू की जांच की जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…