India News (इंडिया न्यूज) Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले के आरणी कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां बैंक कर्मचारी की लापरवाही के चलते एक किसान के खाते में 16 लाख 10 हजार रुपए की राशि जमा हो गई. इस राशि से किसान ने अपना 15 लाख रुपए का कर्ज चुका दिया. जब किसान को अपने खाते में जमा पैसों के बारे में पता चला तो किसान ने बैंक खाते से तीन बार में पांच लाख रुपए निकालकर अपने देनदारों को दे दिए.
आस्तीन का सांप निकला यह भारतीय क्रिकेटर? अपने ही देश की टीम के साथ की गद्दारी? कारनामा जान खौल उठेगा खून
पता चला है कि बैंक कर्मचारी की लापरवाही के चलते यह राशि छोटा लांबा निवासी किसान कानाराम जाट के खाते में 31 अगस्त 2024 को जमा हुई और इसके बाद किसान ने 3 दिन में 15 लाख रुपए निकाल लिए.इसके बाद 9 जनवरी को जब बैंक प्रशासन को किसान के खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी मिली तो बैंक कर्मचारी किसान कानाराम जाट के घर पहुंचे और पैसे वापस बैंक में जमा करने को कहा. इस पर किसान ने पैसे खर्च हो जाने का हवाला देकर पैसे देने से मना कर दिया.
इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों ने पुलिस थाना आरणी पहुंचकर रिपोर्ट दी और रिकवरी की गुहार लगाई. अब आरणी पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है. उधर, कानाराम जाट के घर से लापता होने की जानकारी मिल रही है.इस मामले को लेकर बैंक मैनेजर ने बताया कि इस घटना की शिकायत मंगलवार को पुलिस को दी गई है. वैसे बैंक के पास कानाराम जाट का किसान क्रेडिट कार्ड और 16 बीघा जमीन के दस्तावेज मौजूद हैं. नियमानुसार यह पैसा किसान का नहीं है, इसलिए अगर वह यह रकम जमा नहीं करवाता है तो उसकी जमीन नीलाम कर वसूली की जाएगी.
सभी महिला नागा साधु वस्त्रधारी होती हैं। महिला नागा साधुओं को माथे पर तिलक लगाना…
India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में गिरावट के कारण केंद्र सरकार ने…
Navjot Singh Sidhu: पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर Champions Trophy 2025…
Girl reach Paatal Lok Viral Video: नवंबर में एक कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर…
दरअसल, महाकुंभ में सबसे बड़ा अमृत स्नान मौनी अमावस्या का माना जाता है. यह महाकुंभ…
India News(इंडिया न्यूज़)Aparna Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व…