India News RJ(इंडिया न्यूज),Ajmer School Closed: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने के साथ ही राजधानी जयपुर से लेकर अजमेर तक भारी बारिश का दौर जारी है। कई दिनों से हो रही बारिश ने जयपुर, बूंदी, अजमेर और राजसमंद समेत कई इलाकों में हालात खराब कर दिए हैं। मौसम विभाग ने 08-09 सितंबर को भरतपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर और बूंदी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मूसलाधार बारिश और बाढ़ की चेतावनी के बाद अजमेर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है और अधिकांश हिस्सों में मध्यम और कभी भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अजमेर, भरतपुर और भीलवाड़ा समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को जिला कलेक्ट्रेट की ओर से जारी आदेश के अनुसार क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी को देखते हुए अजमेर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 09 सितंबर को अवकाश रहेगा। आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्कूल में अवकाश घोषित करने का यह निर्णय आवश्यक है। स्कूलों में यह अवकाश केवल विद्यार्थियों पर ही लागू होगा। बाकी स्टाफ अपने निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…