India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: बानसूर के हरसौरा गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भवन में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। 4.39 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस अस्पताल भवन के निर्माण कार्य में कथित लापरवाही को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत और एसडीएम अनुराग हरित मौके पर पहुंचे और जांच की ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल के निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य कमजोर हो सकता है। इस पर विधायक देवीसिंह शेखावत ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और उपयोग की जा रही सामग्री के सैंपल पीडब्ल्यूडी लैब भेजे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर जांच में लापरवाही साबित हुई, तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
SDM ने दिए निगरानी के निर्देश
एसडीएम अनुराग हरित ने भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को नियमित निगरानी के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा, “ग्रामीणों की शिकायत पर सैंपल लिया गया है और इसे लैब में जांच के लिए भेजा गया है। ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।” विधायक शेखावत ने यह भी बताया कि अस्पताल निर्माण के लिए अतिरिक्त 5 बीघा जमीन खाली करवाई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल का निर्माण उच्च गुणवत्ता और समय सीमा के अंदर पूरा होगा।
शेखावाटी के मान पर सुमेधानंद का प्रहार: “भाजपा ने दिया विकास, कांग्रेस ने किया उपेक्षित”
प्रशासन और ग्रामीणों की उपस्थिति
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस जांच कार्रवाई की सराहना की और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग की। यह कार्रवाई ग्रामीणों के सहयोग और प्रशासनिक सख्ती का एक बेहतरीन उदाहरण है। अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।
India News, (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहे सनातन…
India's 1st Beta Generation Baby Born: मिजोरम में पैदा हुआ भारत का पहला जेनरेशन बीटा…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगने…
India News, (इंडिया न्यूज),Digital Kumbh: योगी सरकार के डिजिटल महाकुम्भ की परिकल्पना को उत्तर प्रदेश…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में अनोखा मामला सामने आया है। अलवर…
पाक में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में इजाफा देखने को मिला है। पाकिस्तान…