India News RJ (इंडिया न्यूज़) ,Alwar News: राजस्थान के अलवज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यह पूरा मामला अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के उछर गांव का है। उछर गांव के एक परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ में एक दुखद दुर्घटना में नहर में डूबने से मृत्यु हो गई। यह परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए कच्छ के भीमाश्री गांव में गया था। वहां पर महिला एक बच्चे में नहर से बाहर निकाल रही थी। महिला जैसे ही बाहर आती है उसकी चप्पल नहर में ही छूट जाती है। जैसे ही महिला अपनी चप्पल लेने के लिए नहर में दोबारा जाती है वो डूबने लगती है। महिला को डूबता देख एक ही परिवार के 4 लोग नहर में छलांग लगा देते है। जिसके बाद उन चारों की ही नहर में डूबने से मौत जाती है।
Hardoi: हरदोई में भीषण हादसा! डीसीएम और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की मौत, कई घायल
अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के उछर गांव के एक परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ में एक दुखद दुर्घटना में नहर में डूबने से मृत्यु हो गई। यह परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए कच्छ के भीमाश्री गांव में गया था। हादसा तब हुआ जब परिवार के एक बच्चे का संतुलन बिगड़ने के कारण वह नहर में गिर गया।
परिवार की एक महिला, 30 वर्षीय सब्बा, ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया और सफलतापूर्वक उसे बाहर निकाल लिया। लेकिन, बचाव के दौरान उसकी चप्पल नहर में ही रह गई। सब्बा चप्पल निकालने के लिए दोबारा नहर में उतरी, जिसके बाद एक-एक करके परिवार के अन्य लोग भी उसे बचाने के लिए नहर में कूदे और चारों लोग डूब गए।
पीड़ित परिवार को सहायता राशी देने की अपील
ऐसे में घटना के बाद गुजरात सरकार के मंत्रियों ने राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को घटना के बारे में बताया। गृह राज्य मंत्री ने गुजरात सरकार से मृतकों के परिवार को सहायता राशी देने की अपील की है।