India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: : प्रदेशभर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चोर बड़ी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। वहीं बात करें राजस्थान के अलवर जिले की तो यहां भी चोरों के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। जहां इसी कड़ी में चोरी की एक और घटना जुट गई है। पूरा मामला अलवर शहर के बीचों बीच कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर दारू कुत्ता मोहल्ला का है।
क्या है पूरा मामला?
अलवर शहर के बीचों बीच कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर दारू कुत्ता मोहल्ला में बुधवार रात 11 बजे एक ऑफिस और एक मकान में चोरी हो गई। चोर मकान से करीब 4 लाख का माल लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मनजीत सिंह झावा ने बताया कि उनके भाई गुरुबचन सिंह अपने बेटे को दिल्ली से लंदन की फ्लाइट पकड़ाने के लिए परिवार के साथ दिल्ली गए थे। बुधवार सुबह 11 बजे पूरा परिवार मकान को ताला लगाकर अलवर से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। गुरुवार सुबह 12 बजे जब पड़ोसियों ने देखा तो उनके बगल में स्थित साईं साइंटिफिक ऑफिस का ताला टूटा हुआ था।
Delhi NCR News: जूस में मूत्र मिलाकर पिलाने वाला दुकानदार गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
मौके पर मौजूद भीड़ ने चोरों को देखा
मौके पर मौजूद भीड़ ने ऑफिस की छत से देखा तो पता चला कि पड़ोसी गुरुबचन सिंह के लोहे का दरवाजा भी टूटा हुआ था। जिसकी चाबी पड़ोसी जग्गूमल लखनिया के पास थी। मकान की चाबी से जब ताला खोला गया तो मकान के अंदर सामान बुरी तरह बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना तुरंत ही मकान मालिक गुरुबचन सिंह जो कि दिल्ली गए हुए थे, को फोन के माध्यम से दी गई। गुरुबचन सिंह कल देर शाम अपने परिवार के साथ अलवर लौटे। उन्होंने देखा कि घर के अंदर से करीब 95 हजार रुपए नकद, करीब डेढ़ किलो चांदी के सिक्के और करीब 4 लाख के कुछ सोने के जेवरात चोरी हो चुके थे। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया। फिलहाल पीड़ित परिवार ने कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है। लेकिन थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात होने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
Student Union Elections: हिमाचल में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे, मेरिट से ही मनोनयन