India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: राजस्थान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दबंगों ने एक युवती की नहाते समय वीडियो बना ली और उसके बाद युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे। जब युवती ने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो दबंगों ने लड़की और उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला राजस्थान के अलवर के कठूमर क्षेत्र के एक गांव का है। यहां 23 वर्षीय युवती कि दबंगों ने नहाते समय वीडियो बना लिया और उसके बाद आरोपी पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे। इतना ही नहीं आरोपी आए दिन युवती के साथ छेड़छाड़ करते थे। परेशान पीड़िता ने जब मामले की FIR दर्ज करवाई तो दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। जिससे पीड़िता और उसके परिवार के कई अन्य सदस्य घायल हो गए।
Hema Panel Report पर एक बार फिर घिरी सरकार, अब MeToo मामले पर कोर्ट ने भी लगाई फटकार
छत पर चढ़कर बनाया वीडियो
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परिवार वालों का कहना है कि, उनकी बेटी घर में नहा रही थी इसी दौरान गांव के दबंगों ने छत पर चढ़कर उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद आरोपी युवती को ब्लैकमेल करने लगे। वीडियो वायरल करने की धमकी देते रहे। फिलहाल परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है।
Hema Panel Report पर एक बार फिर घिरी सरकार, अब MeToo मामले पर कोर्ट ने भी लगाई फटकार