India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: एक तरफ राजस्थान के भिवाड़ी शहर में प्रशासन इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ भिवाड़ी की सड़कों का बुरा हाल है। एक तरफ भिवाड़ी बाईपास सहित नेशनल हाईवे 919 पिछले एक साल से जलभराव के कारण बंद है, वहीं अब भिवाड़ी शहर के अंदर सेक्टरों की सड़कें भी जलमग्न होने लगी हैं। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, टूटी सड़कों के गड्ढों में भरे पानी के कारण हर दिन लग्जरी कारें फंस रही हैं। शहर के लोगों को हर तरफ से नुकसान उठाना पड़ रहा है। मौसमी बीमारियों के कारण अस्पतालों की ओपीडी बढ़ गई है।
बता दें कि, भिवाड़ी में भरे पानी से लोग परेशान है । ऐसे में लोगों को बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।   आज राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की जेई शिखा माथुर ने भिवाड़ी बाईपास से पुराने आरटीओ ऑफिस होते हुए सेक्टर 8, 9 और 10 में जाने वाले रास्ते को मिट्टी की दीवार लगाकर बंद कर दिया।
एईएन शिखा माथुर ने इस पानी को भिवाड़ी बाईपास पर जाने से रोकने के लिए मिट्टी की दीवार बनवाई है। शिखा माथुर ट्रैक्टरों से मिट्टी डलवा रही थीं, तभी सेक्टर से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे। उन्होंने अधिकारी के साथ गाली-गलौज भी शुरू कर दी। विरोध बढ़ता देख एईएन शिखा माथुर ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।