India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, अलवर जिले में अफसरों के पैरों तले उस वक्त जमीन खिचक गई जब उन्हें एक ऐसा गत्ता मिला जिसमे उन्हें लाखों रूपए मिले। वैसे तो राजस्थान के अलवर जिले में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चेकिंग के दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास शीतल कट पर एक वाहन की डिग्गी में 35 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। यह कार्रवाई आबकारी विभाग की टीम ने की, जो अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चला रही थी।
लगातार वाहनों की हो रही जांच
दरअसल जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चेक पोस्ट बनाई गई है, जहां लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। बरामद राशि के संबंध में वाहन के चालक से पूछताछ की गई, लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके अलावा, एक अन्य वाहन से भी 1 लाख 95 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। जिला प्रशासन अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चौकसी बरत रहा है।
3 स्त्री गुण जो पति को बना देती है कंगाल से राजा, हर महिला को पता होनी चाहिए ये बातें!
राजस्थान में कब है चुनाव
बता दें कि, राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इन सीटों की तारीखों की घोषणा की थी। उपचुनाव झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ सीटों पर आयोजित होंगे। ये चुनाव 2023 के विधानसभा चुनावों के 11 महीने बाद होंगे।