India News (इंडिया न्यूज़),Amit Shah challenged Ashok Gehloth: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के गंगापुर में सहकार किसान सम्मेलन में शामिल हुए। अपने संबोधन में साह ने केंद्र सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे विस्तार से बयाया। साथी ही साथ अशोक गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा। गृह मंत्री ने लाल डायरी का हवाला देते हुए अमित शाह ने कहा कि करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का कच्चा-चिट्ठा उस लाल डायरी के अंदर है।

गहलोथ सरकार पर अमित शाह ने साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं गहलोत साहब को कहने आया हूं कि चंद लोगों को भेजकर नारे लगवाने से कुछ नहीं होता है। जरा सी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव के मैदान में आइए। हो जाए दो-दो हाथ।’अमित शाह ने कहा, ‘कल मुझे एक फोल्डर भेजा गया था। मैंने कहा कि ये फोल्डर मत रखना नहीं तो अशोक गहलोत नाराज हो जाएंगे। मुझसे पूछा गया कि इसमें ऐसा क्या है कि गहलोत चिढ़ जाएंगे। तो मैंने जवाब दिया कि उस फोल्डर का रंग लाल था। आज कल गहलोत साहब लाल डायरी से बहुत डर रहे हैं। वो इसलिए डर रहे हैं क्योंकि डायरी का रंग लाल है और उसके अंदर काले कारनामे कैद हैं।’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को गहलोत ने पार्टी लाइन से हटकर विधानसभा में बोलने के चलते मंत्रिमंडल से बाहर निकाल दिया था। इस फैसले के बाद गुढ़ा ने बताया कि गहलोत ने एक बार उनसे ईडी के छापे के बीच से लाल डायरी निकाल कर लाने का टास्क दिया था। उस डायरी को वो सफलता से निकाल लाए तो गहलोत ने उनकी तारीफों के पुल भी बांध दिए थे। गुढ़ा ने बताया था कि लाल डायरी में गहलोत के काले कारनामे दफन थे। इस किस्से के बाद से ही लगातार बीजेपी इस लाल डायरी के मुद्दे को जमकर उछाल रही है।

ये भी पढ़ें –