India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Ajmer News: राजस्थान के जिले अजमेर में बरसात के कारण वाहनो को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि बरसात के अधिक होने से लोगो के वाहन भी बंद हो गए। ऐसे में लोग अपने वाहनो को धक्का मारते हुए दिखे।

आनासागर झील ओवरफ्लो देखनो को मिला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभिन्न इलाको में पानी भर गया। बरसात के कारण ऐताहिसक आनासागर झील ओवरफ्लो देखनो को मिला।और पानी सड़क पर आ गया। जिससे शहर के पॉश इलाके वैशाली नगर के दोनों साइड की सड़कों पर पानी का भराव देखा।

सड़कें भी पानी में डूबी नजर आई

आपको बता दें कि पिछली बार जब बारिश हुई थी। तो पानी अधिक होने के कारण गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा था। लेकिन, 1बार फिर हुई तेज बरसाद के बाद आनासागर झील ओवरफ्लो हो गई और उसका पानी रोड पर आ गया। शहर की जयपुर रोड, सूचना केंद्र चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, सावित्री कॉलेज मार्ग विभिन्न इलाकों की रोड भी पानी में डूबती नजर आई, लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा।