India News RJ(इंडिया न्यूज),Bikaner News Today: बीकानेर पुलिस की स्पेशल टीम ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 दिन में 11 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। खाजूवाला और छतरगढ़ थाना पुलिस और एसपी व आईजी की स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, रविवार को खाजूवाला इलाके में एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 980 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। इसकी कीमत करीब छह करोड़ रुपए आंकी गई है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इसकी सप्लाई बीकानेर शहर में ही होनी थी। इस मामले में 10बीडी निवासी हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
‘राहुल गांधी डरते हैं बोल भी नहीं पाते’, बंटेंगे तो कटेंगे पर सामने आया नया बवाल, अब कांग्रेस में मची खलबली
दो तस्करों से 820 ग्राम हेरोइन जब्त
पुलिस ने यह कार्रवाई एक दिन पहले शनिवार को पकड़े गए तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर की। शनिवार को खाजूवाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इन तस्करों से 820 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। जब्त हेरोइन की कीमत पांच करोड़ रुपए से अधिक है। हेरोइन तस्करों से पूछताछ में पुलिस को ड्रग माफिया से जुड़े और भी इनपुट मिले। इनके आधार पर पुलिस ने रविवार को 10बीडी गांव में दबिश देकर हेरोइन की एक और बड़ी खेप जब्त की।
5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद
इससे पहले शनिवार को बीकानेर आईजी कार्यालय और छत्तरगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दो तस्करों को अफीम के साथ पकड़ा। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि टीम ने बीकानेर-छत्तरगढ़ मार्ग पर मोतीगढ़ करणी माता मंदिर के पास बीकानेर की ओर से तेज गति से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया। कार चालक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने कार को रुकवाकर पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कार की तलाशी के दौरान कार की पिछली लाइट के स्थान से 5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के मामले सामने आए हैं। घटना के बाद पुलिस भी सीमावर्ती इलाकों में अवैध नशा तस्करी को लेकर लगातार सक्रिय है। पुलिस विभिन्न टीमें बनाकर नशा माफिया की धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है।