India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Anupgarh News: राजस्थान के अनूपगढ़ से रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बदा दें कि, अनूपगढ़ के गांव के पास मंगलवार शाम करीब 7 बजे दो भाईयों में जमीनी विवाद छिड़ गया था। दो सगे भाइयों ने अपने बेटों व कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने बड़े भाई पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में 60 वर्षीय बूटा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बूटा सिंह के परिजनों को इसकी सूचना दी और बूटा सिंह को 108 एंबुलेंस की मदद से अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
यह है पूरा मामला
इस पूरे मामले पर गांव 2 निवासी बूटा सिंह (60) पुत्र राम सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बूटा सिंह का उसके छोटे भाई मलूक सिंह व बलबीर सिंह से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद के चलते मलूक सिंह व बलबीर सिंह उससे रंजिश रखते हैं। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे उसके पिता अनूपगढ़ से अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान गांव 10 की ढाणियों के पास मलूक सिंह, बलवीर सिंह, मलूक सिंह के बेटे संदीप सिंह व बलवंत सिंह, मलूक सिंह का दामाद गुरदीप सिंह व 3-4 अन्य लोग कार व बाइक पर सवार होकर आए।
ग्रामीणों ने परिजनों को दी सूचना
सुरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि उक्त सभी ने कुल्हाड़ी, तलवार व हॉकी स्टिक से बूटा सिंह पर हमला कर दिया, जिससे बूटा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुए हमले के बाद बूटा सिंह चिल्लाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो हमलावर कार और बाइक पर सवार होकर भाग गए। गांव वालों ने बूटा सिंह के घरवालों और पुलिस को सूचित किया।
ACP Son Murder: खूबसूरत लड़की ने बदली दो युवकों की किस्मत, लव ट्रायंगल में हत्या का खौफनाक मामला