India News (इंडिया न्यूज़),Anupgarh Road Accident: राजस्थान के अनूपगढ़ से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल नेशनल हाईवे 911 पर गांव पतरोड़ा के पास आज सुबह करीब 9 बजे एक पिकअप डाले और कार की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही कार और पिकअप पलट गई । पिकअप डाले में 20 और कार में 2 लोग सवार थे। सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए है।
सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस के एएसआई राजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर नेशनल हाईवे 911 की एंबुलेंस, 108 और अन्य निजी वाहनों से घायलों को अनूपगढ़ और घड़साना के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
किस वजह से हुआ सड़क हादसा?
पहली नजर में मालूम होता है कि हाईवे पर घना कोहरा था जिसके कारण ही हादसा हुआ है। एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि कार सवार अनूपगढ से घड़साना की ओर जा रहे थे और इस समय घड़साना की ओर से एक पिकअप डाला लेबर को लेकर अनूपगढ़ की ओर आ रहा था । जैसे ही दोनों बीच रास्ते में पहुंचे दोनों गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की तस्वीर देखने से पता चल रहा है कि, घने कोहरे के कारण ही दोनों गाड़ी आपस में टकराई है।
22 घायलों का इलाज जारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक , अनूपगढ़ और नई मंडी घड़साना के राजकीय चिकित्सालय में घायलों को भिजवाया गया। यहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। साथ ही सभी घायलों की स्थिती स्थिर बताई जा रही है। वहीं इस घटना में सास बहू भी शामिल है।दोनो को सिर में चोट आने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। कार सवार घायल महेंद्र कुमार पुत्र हनुमान निवासी वार्ड नंबर 34 पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ व महावीर प्रसाद पुत्र हनुमान निवासी वार्ड नंबर 34 पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ का अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में इलाज जारी है।