India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Bundi News: राजस्थान के जिले बूँदी हिंडोली के स्थूर गांव की तलाई में जिले के कोतवाली थाने में तैनात ASI का शव मिला है। आपको बता दें किASI पिछले काफी दिनों से नौकरी पर नहीं आ रहा था। घर वालो से पता चला कि वह 2 दिन से अपने घर भी नहीं आया था और अपना मोबाइल भी घर पर छोड़कर गया था।

2 दिन से घर से लापता थे

गांव की तलाई में कोतवाली थाना में कार्यरत ASI की लाश मिलने से चारो तरफ हड़कंप मच गया है। ASI पिछले 2 दिन से घर से लापता था और 4 महीने से कोतवाली थाना भी नहीं गए थे। ASI बिरधीचंद गुर्जर सोमवार को हिंडोली के स्थूर गांव की तलाई में मृत्यु मिले। तलाई में लाश मिलने की जानकारी मिलने पर पहुंची हिंडोली पुलिस ने शव को तलाई से निकलवाकर हिंडोली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। घर वालो का कहना है कि रविवार की सुबह बिरधीचंद अपना मोबाइल घर पर ही रखकर बाहर गए थे लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटे।

शव पानी में तैरता हुआ मिला

हिंडोली DSP घनश्याम मीणा ने कहा कि बूंदी कोतवाली में तैनात ASI बिरधीलाल गुर्जर 50 साल का शव पानी में तैरता हुआ मिला है, जिसके बाद गांव वालो की सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाई से शव को बाहर निकालकर हिंडोली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। बिरधीलाल लंबे समय नौकरी पर नहीं आ रहा था। लिस ने मृतकASI के शव को बाहर निकालकर आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कि घर वालो ने किसी पर कोई शक नहीं किया है।