Attack On Girlfriend Husband in One Sided Love

अभिषेक जोशी, उदयपुर:
Attack On Girlfriend Husband in One Sided Love: एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति पर धारदार हथियार (sharp weapon) से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। न्यू केशव नगर खाराकुंआ निवासी डॉक्टर सुप्रभ सक्सेना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर सुप्रभ सक्सेना पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें रात करीब 2:30 बजे किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया और डॉक्टर ने दरवाजा खोला तो मुंह ढंककर आया व्यक्ति जबरन अंदर घुस आया। उसने धारदार हथियार से गर्दन पर वार किया। बीच – बचाव में डॉक्टर के हाथ पर गंभीर चोटें आई।

हल्ला करने पर मकान मालिक और पड़ोसी दौड़ कर आए और हमलावर को पकड़ कर नाम पता – पूछा। जिसके बाद हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी जाट मोहल्ला गुना मध्य प्रदेश निवासी अमन जैन पुत्र केसरीमल जैन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमन जैन डॉक्टर सुप्रभ की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था। ऐसे में डॉक्टर को रास्ते से हटाने के लिए जान से मारने की नियत से हमला किया।

रॉबिनहुड आर्मी में हुई जान पहचान

डिप्टी एसपी जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि डॉक्टर की पत्नी भी मूलतः गुना मध्य प्रदेश की ही रहने वाली है और आरोपी भी वहीं का रहने वाला है। दोनों की जान पहचान रोबिन हुड आर्मी में समाज सेवा के दौरान हुई थी। ऐसे में आरोपी युवती से एकतरफा प्रेम करने लगा था। इसकी जानकारी युवती को नहीं थी।

वारदात वाले दिन डॉक्टर की पत्नी गई थी मध्यप्रदेश

शनिवार को मध्य प्रदेश गुना निवासी अमन जैन टैक्सी लेकर उदयपुर पहुंचा और आधी रात को डॉक्टर सुप्रभ सक्सेना के घर जाकर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात वाले दिन डॉक्टर की पत्नी अपने पीहर गई हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक मल्टी नेशनल कम्पनी में अकॉउंटेन्ट है और युवती से प्रेम करता था लेकिन युवती के परिजनों ने उसका विवाह उदयपुर के एक डॉक्टर से कर दिया।

समाज सेवा के दौरान दोनों एक दूसरे से मिले थे। उसके बाद से ही आरोपी अमन जैन उससे प्रेम करने लगा था। वैसे तो पुलिस में इससे एक तरफा प्रेम बताया है लेकिन वारदात वाले दिन डॉक्टर की पत्नी का पीहर में होना और आरोपी का उदयपुर पहुंच कर प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला करना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

Read More: Sexual Assault Case Against Dileep: केरल के उच्च न्यायालय ने जमानत की अर्जी को मंजूरी दी

Connect With Us : Twitter Facebook