India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के सूरतगढ़ में भगत सिंह चौक के पास 1ऑटो चालक पर खतरनाक हथियार से 1 व्यक्ति ने जोरदार हमला कर दिया। इस घटना में ऑटो चालक बुरी तरह घायल हो गया है । चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया।

बाजार में अफरा-तफरी मच गई

आपको बता दें कि दोपहर 1:30 बजे भगवानसर निवासी ऑटो चलाने वाल चालक पूर्ण सिंह भगवानसर से स्कूल की शिक्षको को सूरतगढ़ छोड़ने गया था। लौटते समय सतपाल नाम के ए1 अन्य ऑटो चालक ने उस पर जोरदार हमला कर दिया। पूर्ण सिंह पर धारदार हथियार कापा से हमला कर दिया गया। । हमले के बाद भी पीड़ित पूर्ण सिंह ने हमला करने वाले सतपाल को दबोच लिया। इस दौरान आरोपी ने दोबारा हमला किया और पूर्ण सिंह के सिर पर चोट मारी। घटना के बाद से बाजार में हड़कप मच गया।

सतपाल को हथियार सहित पकड़ लिया

जानकारी मिलते ही ट्रैफिक प्रभारी मूल सिंह शेखावत, ट्रैफिक पुलिस के टीकम सिंह, सुरेंद्र कुमार तुंरत मौके पर पहुंचे और हमला करने वाले सतपाल को हथियार सहित दबोच लिया। इसके बाद सिटी थाना का जानकारी दी गई। सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर सतपाल को गिरफ्तार कर लिया ।