India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Baba Ramdev Temple: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा कस्बे में स्थित भगवान कृष्ण के कलियुगी अवतार कहे जाने वाले लोकदेवता बाबा रामदेव के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र से सनसनी फैल गई। इन दिनों लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला पूरे शबाब पर है। इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने रामदेवरा पहुंच रहे हैं।इसी बीच जैसलमेर के पोखरण रेलवे स्टेशन पर स्थित बाबा रामदेव के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

यह है पूरा मामला

पोखरण रेलवे स्टेशन पर यह पत्र GRP के हेड कांस्टेबल को मिला। जिसके बाद इस पत्र के बारे में पुलिस प्रशासन को जानकारी दे दी गई है। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद हेड कांस्टेबल ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी। पत्र में लिखा था आपका सेवक, लोकदेवता बाबा रामदेव को चढ़ाए जाने वाले घोड़ो में बम छिपाकर विस्फोट कर दिया जाएगा।

अबॉर्शन, टैक्स कट, जॉब, यूक्रेन जंग और …; 10 बड़े मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस का दनादन सवाल जवाब 

सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां ​​हुई अलर्ट

रेलवे स्टेशन से इस पत्र की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां ​​भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। साथ ही एहतियात के तौर पर पोखरण रेलवे स्टेशन, रामदेवरा कस्बे और बाबा रामदेव की समाधि स्थल परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं एहतियात के तौर पर बाबा रामदेव मंदिर परिसर को भी खाली करा दिया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में रखे कपड़े के घोड़ों को भी मंदिर परिसर से हटा दिया गया है। एटीएस और बम निरोधक दस्ते को भी सूचित कर रामदेवरा बुलाया गया है। साथ ही रामदेवरा में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​पोखरण रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही हैं।

Bhadohi: सपा विधायक के घर से मिली नाबालिग, एक दिन पहले ही फंदे से लटकी लाश