India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), SI Paper leak 2021: सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी (SOG) ने सोमवार (9 सितंबर) दोपहर 1:00 बजे से रात 11:00 बजे तक आरपीएससी (RPSC) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा से 10 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान आरपीएससी (RPSC) सचिव रामनिवास मेहताब आरपीएससी मुख्यालय में मौजूद रहे। हालांकि उनसे कोई सवाल नहीं पूछे गए। 2 घंटे की पूछताछ के बाद एसओजी रामू राम रायका और उनके बेटे-बेटी को वापस जयपुर ले गई।
आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहताब का कहना है कि एसओजी तत्कालीन आरपीएससी सदस्य रामू राम रायका, बाबू लाल कटारा, रायका के बेटे देवेश और बेटी शोभा को आरपीएससी लेकर आई थी। एसओजी ने बाबू लाल कटारा से 10 घंटे तक पूछताछ की। कटारा का चैंबर और सीलबंद अलमारी खुलवाकर जांच की गई। कटारा के कार्यकाल में हुई परीक्षाओं की फाइलों की भी जांच की गई, ताकि लीक मामले में कुछ सुराग मिल सकें।
आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहताब ने बताया कि आरपीएससी के अन्य कर्मचारियों से किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की गई। एसओजी की पूछताछ सिर्फ सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में की गई।
एसओजी की टीम दोपहर एक बजे आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा को लेकर आरपीएससी मुख्यालय पहुंची। उनसे पूछताछ के दौरान आरपीएससी के विभिन्न विभागों का सत्यापन किया गया। उनके कमरे में रखी सीलबंद अलमारी खोली गई और उसकी फाइलों की जांच की गई।
Cyber Fraud: UPI के जरिये करोड़ों की ठगी, राजस्थान के 13 साइबर ठग हुए गिरफ्तार
दोपहर तीन बजे एसओजी की टीम रामू राम रायका, उनके बेटे देवेश और बेटी शोभा को अलग-अलग सरकारी वाहनों में लेकर आरपीएससी मुख्यालय पहुंची। उनसे भी पूछताछ की गई। माना जा रहा है कि चारों से एक साथ ही पूछताछ की गई। शाम करीब पांच बजे पूर्व एसओजी अधिकारी रायका और उनके बेटे व बेटी के साथ आरपीएससी से रवाना हो गए।
बाबूलाल कटारा से एसओजी की पूछताछ रात करीब 11 बजे पूरी हुई। इसके बाद एसओजी की टीम आरपीएससी से जयपुर के लिए रवाना हो गई। इससे पहले आरपीएससी के सभी अधिकारी आरपीएससी से रवाना हो चुके थे। एसओजी टीम के जाने के बाद सचिव रामनिवास मेहता भी आरपीएससी से चले गए।
इस देश की लड़कियां होती है सबसे हसीन, एक नजर देख हर किसी का मुंह रह जाता है खुला
Heart Attack: सर्दियों के मौसम में दिल की बीमारियाँ और हार्ट अटैक के मामलों में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बिजली चोरी पर नियंत्रण के…
Deep Secrets Of Mens: पुरुषों का सीना बताता है उनके छिपे हुए ऐसे-ऐसे राज।
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान में बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने की…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो…