India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bank Holidays List:  अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में कई त्यौहार आते हैं। ऐसे में बैंकों की छुट्टियां रहेगी । कई त्यौहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जानते हैं कि राजस्थान में अक्टूबर के महीने में कब-कब न बैंक बंद रहेंगे। सरकारी बैंक और स्कूल कई दिन बंद रहेंगे। वैसे तो अक्टूबर का महीना छुट्टियों से भरा होता है। इसलिए जिन लोगों को बैंक का काम करना है वो जल्दी ही निपटा लें।

स्कूल में भी लंबी छुट्टी रहने वाली है । इसकी शुरुआत कल (2 अक्टूबर) से हो रही है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। इसलिए स्कूल और बैंक बंद हैं। वहीं 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है। इस दिन सरकारी छुट्टी भी घोषित की गई है। वहीं 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी की छुट्टी है। 12 अक्टूबर को विजयादशमी की छुट्टी है। ये छुट्टी सरकारी स्कूलों और बैंकों की है। बच्चों के लिए ये समय काफी अच्छा रहने वाला है।

मिड टर्म छुट्टी

सरकारी स्कूलों में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मिड टर्म छुट्टियां हैं। इस दौरान सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। पहले जो शीतकालीन अवकाश होता था, उसमें बदलाव किया गया है। अब मध्यावधि अवकाश चल रहे हैं। राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद से सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की अलग से तैयारी की जा रही है। इसलिए बच्चे कई बार भ्रमित हो रहे हैं।

अगर यूरिक एसिड से हैं परेशान तो पीना शुरू कर दें इस हरी सब्जी का जूस, जोड़ो में जमें प्यूरीन को निचोड़ कर करेगा बाहर!

दिवाली का असर

26 अक्टूबर  चौथा शनिवार है ऐसे में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 27 तारीख को संडे है। 31 अक्टूबर 2024 को नरक चतुर्दशी और दिवाली का त्योहार है ऐसे में इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।

Delivery Boy Murdered: कैश ऑन डिलीवरी पर iPhone मिलते ही कर डाला एजेंट का कत्ल और फिर…