India News RJ(इंडिया न्यूज)Barmer News: रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी (छोटू) में बुधवार शाम को साढ़े तीन साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। परिजनों से सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से प्रशासन ने मासूम बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो अभी भी जारी है।
रागेश्वरी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि अर्जुन की ढाणी में नए बोरवेल का काम चल रहा था। इस दौरान पुराने बोरवेल से मोटर निकालकर ले जाई जा रही थी। इसी दौरान बोरवेल खुला रह गया और पप्पू राम का साढ़े तीन साल का बेटा नरेश उसमें गिर गया। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सूचना मिलने पर एसडीएम केशव मीना, गुड़ामालानी डिप्टी मदन सिंह, थानाधिकारी सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि पप्पू राम के खेत में पुराना बोरवेल था, जिस पर मोटर लगी हुई थी। अब खेत में नया बोरवेल खोदा गया है। पुराने बोरवेल की मोटर निकालकर नए में लगा दी गई। लेकिन वे पुराने बोरवेल को बंद करना भूल गए। साढ़े तीन साल का मासूम बच्चा घर के सामने खेलते हुए बोरवेल तक पहुंच गया। हालांकि बोरवेल जमीन से एक से डेढ़ फीट की ऊंचाई पर है, लेकिन बच्चा खेलते हुए उसमें गिर गया।
अधिकारियों ने कैमरे की मदद से बोरवेल में बच्चे की हरकत देखने की कोशिश की। पता चला कि 100 फीट पर पानी था, जबकि बच्चा करीब 110 फीट नीचे पहुंच गया था। इससे आशंका और बढ़ गई। बचाव के लिए टीमें लगातार प्रयास में जुटी हुई हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले कुछ दिनों…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में पहले दिन अपने चौथे…