India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: पाली जिले के रूपावास गांव में सोमवार को एक धार्मिक कार्यक्रम उस वक्त भयावह बन गया जब भंडारे में जुटे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया। इस अप्रत्याशित घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 को गंभीर हालत में पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंदिर की वर्षगांठ पर जुटे थे श्रद्धालु

रूपावास के सजाड़ा नाडा क्षेत्र में मंदिर की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 1,000 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए। माहौल भक्ति और उत्साह से भरा था, लेकिन कुछ ही देर में यह उत्सव अफरा-तफरी और चीख-पुकार में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भंडारे के दौरान एक पेड़ पर मधुमक्खियों के बड़े छज्जे को किसी बच्चे ने पत्थर मार दिया। इससे गुस्साई मधुमक्खियां अचानक श्रद्धालुओं पर टूट पड़ीं। श्रद्धालुओं को संभलने का मौका भी नहीं मिला, और लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों ने खुद को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, जबकि कुछ ने कपड़ों से खुद को ढकने की कोशिश की।

पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात

6 लोग गंभीर रूप से घायल,

हमले में घायल हुए करीब 100 लोगों में कई बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश को छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों का इलाज बांगड़ अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पाली प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

डरावनी घटना से सहमे श्रद्धालु

यह घटना श्रद्धालुओं के लिए एक डरावनी याद बन गई। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए मंदिर परिसर और आयोजनों में सावधानी बरती जाए।