India News(इंडिया न्यूज़)Rajasthan News: शादी दो लोगों का मिलन होता है. वहीं अगर 36 गुण मिल जाएं तो जोड़ी एक दूसरे के लिए ही बनती है. वहीं कई जोड़े ऐसे भी होते हैं जो अपराध कर बैठते हैं. जोधपुर के लूणी इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
क्या है पूरा मामला
इस मामले में जोड़े की अभी शादी भी नहीं हुई थी लेकिन दोनों ने मिलकर एक अपराध कर डाला. इन दोनों ने जो किया उसे जानकर हर कोई दंग रह गया. लूणी के मोकलासनी गांव में रहने वाली हेमा की सगाई पास के ही गांव के जितेंद्र से तय हुई थी, लेकिन शादी से पहले जितेंद्र ने अपनी होने वाली पत्नी को ऐसी तरकीब सिखाई कि हेमा ने उसके ही घर से लाखों रुपये चुरा लिए, जिसके बाद जितेंद्र चोरी का सारा माल लेकर फरार हो गया. ये पूरी वारदात 21 नवंबर को मोकलासनी गांव में हुई थी. यहां रहने वाले प्रधानराम खीचड़ ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रधानराम अपने परिवार के साथ पुणे में रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता और बहन गांव में पुश्तैनी मकान में रहते थे।
40 लाख का सोना और 1.75 लाख की नकदी
इस मकान में एक तिजोरी थी, जिसमें कई किलो सोना और नकदी रखी हुई थी। इस तिजोरी की चाबी हेमा की मां के पास थी।वहीं, हेमा से जितेंद्र की शादी तय होने के बाद वह कई बार हेमा के घर आया। इस दौरान जितेंद्र की नजर वहां रखी तिजोरी और उसमें रखे सोने और नकदी पर पड़ी, तो उसने हेमा को चोरी की ट्यूशन देनी शुरू कर दी। इसी के चलते जितेंद्र ने शादी के बाद हेमा को तिजोरी दिखाई, जिसके लिए उसने पैसों की जरूरत का हवाला देकर कई बार हेमा से तिजोरी से गहने चोरी करवाए।पुलिस ने जांच की तो चोर हेमा थी और मास्टरमाइंड जितेंद्र था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 लाख का सोना और 1.75 लाख की नकदी बरामद की। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…