India News RJ (इंडिया न्यूज़),Bhajan Lal Sharma: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर राजनीति में हलचल तेज हो गई है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने अपनी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जहां इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास-आधारित एजेंडा कांग्रेस के जाति-आधारित राजनीति पर भारी पड़ रहा है। सीएम शर्मा ने भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा राज्य में तेजी से किए गए कार्यों का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने 10 महीने की अवधि में “रिकॉर्ड काम” किए जाने का दावा किया, जिससे जनता का भाजपा पर भरोसा बढ़ा है।
सीएम ने बताया कि राज्य सरकार “राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट” के आयोजन से पहले 18 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए कई MoU पर हस्ताक्षर कर चुकी है। इन निवेशों से राजस्थान को विकसित राज्य बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, पेपर लीक, और माफियाओं के संरक्षण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 190 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी के जरिए पेपर लीक मामलों पर कार्रवाई की है, जबकि कांग्रेस के शासन में माफियाओं और घोटालेबाजों ने राज्य को लूटा था।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि उपचुनावों में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी, क्योंकि उसने राज्य के इन क्षेत्रों को विकास से वंचित रखा है, जबकि भाजपा जनता के हित में निरंतर काम कर रही है। बता दें कि, राजस्थान में आगामी 13 नवंबर को 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, और इसके पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है।
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट में अभी कुछ दिनों पहले मुस्लिम कट्टर पंथी…
Bones Stolen From Cemetery: बूंदी में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद जब चिता…