India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Railway track: राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि राजस्थान में ट्रेन हादसे की एक बड़ी साजिश रची गई थी लेकिन लोको पायलट की समझदारी ने उस साजिश का पर्दाफाश कर दिया। बता दें कि समय रहते साजिश का पता चलने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल यह पूरी घटना 29 अगस्त की रात की है। यहां कोटा-बीना रेलखंड पर छबड़ा इलाके के आस- पास चाचौड़ा गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल का आधा अधूरा स्क्रैप रखा हुआ था। इस स्क्रैप से एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई। हालांकि मालगाड़ी के ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को हादसे का शिकार होने से बचा लिया।
मालगाड़ी को रोकने की कोशिश की
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोटा-बीना रेलखंड पर छबड़ा इलाके से एक मालगाड़ी जा रही थी। अचानक लोको पायलट को पटरी पर कुछ होने का शक हुआ लोको पायलट ने समझदारी का परिचय देते हुए ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन उसके बाद भी मालगाड़ी पटरी पर रखे स्क्रैप से जाकर टकरा गई। इसके बाद जब पटरी पर जाकर देखा तो वहां पुरानी मोटरसाइकिल की स्क्रैप पड़ी हुई थी। यह स्क्रैप कीचड़ से लतपत थी।
कबाड़ में से उठाया हुआ स्क्रैप
RPF और रेलवे के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में बाइक के स्क्रैप पर लिखे हुए चेचिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह कबाड़ में से उठाया हुआ स्क्रैप है। इसे रेलवे ट्रैक पर लाकर रख गया होगा। या फिर इस बात का भी आशका जतायी जा रही है कि रेलवे ट्रैक के आसपास से ही पुरानी दुर्घटना के बाद पड़ा बाइक का स्क्रैप उठाकर रख दिया गया था। कुल मिलाकर राजस्थान पुलिस के साथ रेलवे जांच पड़ताल में जुटी है।