India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: जयपुर, राजस्थान की गुलाबी नगरी, गुरुवार सुबह एक बड़ी हलचल का गवाह बनी.आयकर विभाग ने टेंट व्यवसायियों, वेडिंग प्लानर्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई और देर रात तक चलने की संभावना है.
बड़े नामों पर कार्रवाई
तालुका टेंट ग्रुप, जय ओबराय कैटर्स, भावना चारण और अल्ट्रा वेडिंग जैसे बड़े नाम आयकर विभाग की रडार पर हैं.180 से अधिक अधिकारियों और 80 पुलिसकर्मियों की टीम ने इन ठिकानों पर छापा मारा.यह छापेमारी न केवल उनके व्यवसायिक कार्यालयों, बल्कि निजी आवासों तक फैली है.
क्या हो सकते हैं खुलासे?
सूत्रों के मुताबिक, इन छापों में बेहिसाब संपत्ति, नकदी और काले धन के बड़े खुलासे की उम्मीद है.राजस्थान में शादियों और इवेंट्स पर भारी खर्चा एक आम बात है, लेकिन आयकर विभाग इस खर्चे में हो रही टैक्स चोरी पर शिकंजा कस रहा है.
पिछली कार्रवाई से जुड़े तार?
गौरतलब है कि 28 नवंबर को विभाग ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसमें 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे.विशेषज्ञों का मानना है कि जयपुर में लग्जरी इवेंट इंडस्ट्री भी इसी तरह के काले धन का केंद्र हो सकती है.इस कार्रवाई ने शहर में हलचल मचा दी है.लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या यह कार्रवाई ‘बिग फैट वेडिंग’ इंडस्ट्री की हकीकत उजागर करेगी? फिलहाल, जांच जारी है और बड़ी खबरें आने की संभावना है।
इस गुलाबी रंग के फल को खाना कर दे शुरू, शरीर को मिलेंगे ऐसे फायदे जो कभी सुने भी नहीं होंगे
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की टीआर-3 परीक्षा में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…