India News Rajasthan (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: जयपुर में साइकिल चोरी गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है। यहां पुलिस ने दोआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक नशे की लत को पुरा करने के लिए साइकिल की चोरी करते थे। वहीं आरोपियों से 20 महंगी साइकिल के साथ 8 लाख रुपये बरामद किए हैं।

बच्चे की साइकिल घर से चोरी

दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर को मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उनके बच्चे की साइकिल घर से चोरी कर ले गए सकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की साथ ही तलास भी की।

 20 साइकिल भी हुआ बरामद

इसके बाद आरोपी को पकड़कर उसे पूछताछ की ग। इसमें साइकिल चोरी की बात को स्वीकार किया। साथ ही बताया वह किसी व्यकित को साइकिल बेचता था। फिलहाल इ, मामले में पुलिस ने सभी आरोपी को गिरप्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से 20 साइकिल भी बरामद किए गए।

MP News: मिन्नत पूरी होने पर किसान ने बेटे को तराजू पर बैठाकर लाखों रुपये से तौला,video वायरल

Raigarh Accident:छत्तीसगढ़ में एनआर इस्पात में काम करने दौरान बड़ा हादसा, क्रेन आपरेटर की दबकर मौत

Chhattishgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून का बदला मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट