India News (इंडिया न्यूज़), Khatushyam Ji Ka Birthday: आज का दिन राजस्थान वासियों के बेहद खास है। आज राजस्थान में अलग ही रौनक देखने को मिल रही है क्योकि आज खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन है। ऐसे में यहां खुशी की लहर है। विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा श्याम की नगरी खाटू पहुंचे हैं। आज बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर खाटू नगरी का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ है। बाबा श्याम के दरबार को अलौकिक तरीके से सजाया गया है, वहीं बाबा श्याम के जन्मोत्सव को मनाने के लिए मुख्य बाजारों में प्रतिष्ठानों पर कई प्रकार के रंग-बिरंगे केक सजाए गए हैं। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर पूरी श्याम नगरी रंग-बिरंगी रोशनी और आतिशबाजी से सराबोर नजर आ रही है। पिछले श्यामोत्सव से खाटू नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जहां मंदिर कमेटी ने सुरक्षा और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की हैं, वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किए हैं।
30 कारीगरों ने सजाया खाटू श्याम का मंदिर
बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव को धूमधाम और उल्लास के साथ मनाने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से बाबा के दरबार को अलौकिक तरीके से सजाया गया है। मुख्य मंदिर परिसर को सजाने के लिए बाहर से करीब 30 विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। मंदिर के सिंह ने श्रीनाथ भगवान जाले परिसर के अंदर राधा कृष्ण की सुंदर झांकियां सजाई हैं। बाबा श्याम के दरबार में पहुंचने वाले भक्त सबसे पहले श्री नाथ जी के दर्शन करेंगे। इसके बाद बाबा श्याम के दरबार में माथा टेककर अपनी मनोकामना मांगेंगे। बाबा श्याम के दरबार में जन्मोत्सव का यह सिलसिला आज पूरी रात खाटू नगरी में जारी रहेगा।
देर रात से की जा रही आतीशबाजी
जन्मोत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्या में बाबा श्याम के भक्त हाथों में बाबा श्याम का झंडा लेकर कल शाम से ही लगातार खाटू नगरी पहुंच रहे हैं। वहीं बाबा श्याम के सरदारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी सभी भक्तों से अपील कर रही है कि वे आतिशबाजी की जगह दीपक जलाकर बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएं। बाबा श्याम की नगरी के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन ने जन्मोत्सव पर आने वाले भक्तों से आतिशबाजी न करने की अपील भी की है। लेकिन कई श्याम भक्त बाबा के जन्मोत्सव को मनाने के लिए आतिशबाजी करके अपनी खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं।
खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर विशेष केक
फाल्गुन मेले के बाद बाबा श्याम के दरबार में लगने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा मेला है। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर आयोजित इस कार्तिक मेले में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम की नगरी खाटू पहुंचते हैं। जन्मोत्सव के अवसर पर पूरी खाटू नगरी दिवाली की तरह रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठती है। बाबा के जन्मोत्सव पर हर साल की तरह इस बार भी खाटू की सभी धर्मशालाओं, होटलों, गेस्ट हाउसों व प्रतिष्ठानों को बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लाइटों, गुब्बारों, फूल मालाओं आदि से सजाया गया है। श्याम जन्मोत्सव पर खाटू धाम की सभी प्रसाद व मिठाई की दुकानों पर कई डिजाइनों के केक बिक्री के लिए सजाए गए हैं। श्याम भक्त इन्हें खरीदकर बाबा के दरबार में चढ़ाते हैं और एक-दूसरे को बाबा श्याम के जन्मोत्सव की बधाई देते हैं।
मंदिर के चारों ओर बढ़ाई गई सुरक्षा
श्याम भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति, सीकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कई दिन पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर देता है। आज बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से आरएसी की दो बटालियन और करीब 400 पुलिस के जवान तथा 100 से अधिक होमगार्ड तैनात किए गए हैं। वहीं श्याम मंदिर कमेटी की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड तैनात किए गए हैं।