इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):राजस्थान के भरतपुर में अवैध खनन का विरोध कर रहे साधु विजय दास के आत्मदाह मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक समिति बनाई थी,इस समिति ने आज अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंपी है.
साधु विजय दस भरतपुर के डींग कस्बे में अवैध खनन को लेकर 500 दिनों से आंदोलन कर रहे थे,20 जुलाई को उन्होंने आत्मदाह करने का प्रयास किया था,23 जुलाई को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.
इस को लेकर बीजेपी की समिति ने रिपोर्ट सौंपी,साथ में दिल्ली के भाजपा मुख्यलय में एक प्रेस कांफ्रेंस भी की गई,इस समिति के सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया,अरुण सिंह ने कहा की हमने घटनास्थल पर जाकर बहुत ही हृदय विदारक स्थिति वहां देखी,लोगों के मन में राजस्थान सरकार के प्रति बहुत गुस्सा और सरकार के रवैये के प्रति बहुत आक्रोश था,हम लोग वहां मान मंदिर ट्रस्ट में भी गए और कईं साधु संतों से भी मिले.
अरुण सिंह ने कहा की साधु संतो ने बताया की यह पूरा अवैध खनन राजस्थान सरकार के संरक्षण में हो रहा था,सरकार के मंत्री की इसमें सीधी संलिप्तता है,अधिकारियों की मिलीभगत है,इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए,राजस्थान सरकार निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती,इसलिए इसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए,उनकी इस मांग का हम भी समर्थन करते हैं कि इस मामलें की सीबीआई जांच अवश्य होनी चाहिए.