India News (इंडिया न्यूज़),BSF head constable suicide: राजस्थान के बीकानेर जिले में भारतीय सेना के एक जवान और बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाजन पुलिस थाने के एसएचओ कश्यप सिंह ने कहा है कि, भारतीय सेना के जवान संतोष पवार (30) ने बुधवार शाम को अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। संतोष महाराष्ट्र के रहने वाले थे और साइबेरियन रॉकेट रेंज में तैनात थे।
गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। दूसरी घटना जयनारायण व्यास थाना क्षेत्र में हुई, जहां गुरूवार को हेड कांस्टेबल बंशीलाल (44) का शव उनके घर के बेसमेंट में मिला। बंशीलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
लखनऊ के पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात दरोगा का शव हुआ बरामद! संदिग्ध मौत से मची सनसनी
पुलिस ने बताया कि बंशीलाल का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। और इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में आत्महत्या के पीछे के तथ्य अभी तक सामने नहीं आए हैं। पुलिस अधिकारी शवों के अवशेषों की जांच कर रहे हैं और साथियों से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने घटना को लेकर परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी और सभी पहलुओ को ध्यान में रखकर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं के संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षा बलों में तनाव कम करने और बेहतर मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए परामर्श और सहायता सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…