India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में रोड पर घूम रहे आवारा पशुओं ने आतंक मचाया हुआ है। आपको बता दें कि ये पशु रोड पर जा रहे पैदल और वाहन सवार लोगों पर हमला कर उनको घायल कर रहे हैं। प्रदेश में कुछ दिन पहले ही सीकर जिले में 1 छात्र कोचिंग में पढ़ाई कर बाइक से वापस घर लौट जा रहा था।  इसी बीच उसके सामने अचानक आवारा सांड आ गया था और सांड ने छात्र के सीने में सींग घुसा दिया था।

ग्रामीणों ने अस्पताल में एडमिट करवाया

वहीं अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश के डीग जिले से निकलकर सामने आया है। जहां 1 सांड के आतंक से गांव में चारो तरफ दहशत फैली हुई है। जिसके चलते ग्रामीण और गांव की महिलाएं जंगलों में अकेले जाने से कतरा रही है। वहीं सांड ने गांव के 1 युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।  जिसे गंभीर अवस्था में ग्रामीणों ने अस्पताल में एडमिट करवाया है।

शिकार बना रहे है

आपको बता दें किजानकारी के अनुसार, मामला जिले के कामा उपखंड के गांव उदाका का है। जहां खुले आम रोड मार्गों पर बेसहारा पशुओं का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है। जो किसी ना किसी राहगीर को रोडो पर खड़ा होकर अपना शिकार बना रहे है। जिसके चलते राहगीर घायल हो जाते है। साथ में अधिक चोट लगने के कारण कई बार मौत भी हो जाती है।