India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bundi News: बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल को अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने और अन्य परिषद कर्मचारियों की मिली भगत से अनुचित लाभ लेने के आरोप में गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। स्थानीय स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव के आदेश के बाद उन्हें वार्ड पार्षद के पद से भी निलंबित कर दिया गया। नुवाल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विवादित जमीन कभी भी उनके या उनके पति के नाम पर नहीं थी।
सभापति मधु नुवाल ने क्या कहा?
उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप और निलंबन उनके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संवैधानिक पद पर निर्वाचित बूंदी नगर परिषद की महिला सभापति श्रीमती मधु नुवाल जी को अलोकतांत्रिक तरीके से हटाना बूंदी की जनता का घोर अपमान है। भाजपा का डर साफ नजर आ रहा है, समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी।
Weather Update: राजस्थान में थमा मानसून का कहर, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
ट्वीट कर भाजपा की आलोचना
पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने इस मामले पर ट्वीट कर भाजपा की आलोचना की है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संवैधानिक पद पर निर्वाचित मधु नुवाल जी को अलोकतांत्रिक तरीके से हटाना बूंदी की जनता का घोर अपमान है। भाजपा का डर साफ दिख रहा है, जनता सही समय पर उन्हें जवाब देगी।
नेताओं के प्यार में पड़ चुकी हैं ये हसीनाएं, एक की तो वायरल हुई चैट