India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के जालोर निवाली कारोबारी नीलेश भंडारी की लखनऊ के एक होटल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। कारोबारी का शव सोमवार देर रात होटल के बाथरूम में नग्न हालत मिला। मिली जानकारी के अनुसार, होटल में बिजनेसमैन के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी थी। हालांकि, वह पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गई। कारोबारी ने अपनी पत्नी के आधार कार्ड पर होटल में कमरा बुक किया था। फिलहाल पुलिस ने होटल के अंदर का CCTV कैमरे की डीवीआर जब्त कर लिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बिजनेस के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे थे
पुलिस के अनुसार , मृतक नीलेश भंडारी जालौर के लेटा गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ के 1 होटल के बाथरूम में नहा रहे थे। इस दौरान गिरने से उनकी मौत हो गई। निलेश भंडारी ने पत्नी का आधार कार्ड देकर होटल में कमरा लिया था। जालौर के कारोबारी नीलेश भंडारी 18 जनवरी को बिजनेस के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे थे।
कमरा नंबर 208 किराए पर लिया था
बता दें कि वे MP के निवासी गर्लफ्रेंड के साथ लखनऊ के 1 होटल सैफरन पहुंचे थे। यहां पहले कमरा नंबर 208 किराए पर लिया था। हालांकि पानी की समस्या होने पर उनका कमरा चेंज किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि नीलेश भंडारी कमरा नंबर 302 के बाथरूम में नग्न अवस्था में मिले और गर्लफ्रेंड ने होटल स्टाफ की सहायता से उन्हें अचेत हालत में लखनऊ के लॉय अस्पताल पहुंचाया।