India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने नोट्स देने के बहाने नाबालिग लड़की को खेत में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि यदि उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया, तो उसे जान से मार देगा।
खेत में गयी थी नोट्स लेने
रानोली थानाधिकारी उमराव सिंह के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह अपने घर पर थी, जब आरोपी शंकर सिंह (निवासी अभयपुरा) ने उसे फोन किया। उसने पढ़ाई के नोट्स देने का बहाना बनाकर उसे खेत में बुलाया। खेत में पहुंचने पर आरोपी ने उसे एक कमरे में ले जाकर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने जाते समय उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे पीड़िता सहम गई।
पतंगबाजी के दौरान कहासुनी हुई झगड़े में तब्दील,पुलिस ने लिया एक्शन
पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद, साहस दिखाते हुए पीड़िता ने परिवार को इस बारे में बताया और परिवार की मदद से रानोली थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पहले से ही पीड़िता को जानता था और उसने विश्वास का दुरुपयोग करते हुए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इस तरह की घटनाओं को पहले भी अंजाम दिया है या नहीं।
पतंगबाजी के दौरान कहासुनी हुई झगड़े में तब्दील,पुलिस ने लिया एक्शन
Petrol Diesel Price Today: बुधवार (15 जनवरी, 2025) के ताजा अपडेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन बारिश की संभावना है।…
5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद, डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन…
Aaj ka Mausam: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांचकर्ताओं ने जबरन आवास में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद…
Today Rashifal of 15 January 2025: जानें आज का राशिफल