India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के कई उच्च अधिकारियों पर पेपर लीक के गंभीर आरोप हैं।आपको बता दें कि इस मामले की जांच कर रही स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने उच्च अधिकारियों की गिरफ्तारी की सिफारिश की है। इसके बावजूद सरकार की ओर से परीक्षा रद्द नहीं किए जाने पर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है।
टंकी पर चढ़कर जोरदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि इसी के चलते जयपुर में अभ्यर्थियों ने उग्र विरोध प्रदर्शन शुरूकिया है। पिछले 24 घंटे से अभ्यर्थी पानी की टंकी पर चढ़कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे CM भजनलाल शर्मा से वार्ता की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि SOG की चार्जशीट में साफ किया गया है कि पेपर लीक हुआ था और इस मामले में कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। ऐसे में वे चाहते हैं कि सरकार परीक्षा को रद्द करे और नई परीक्षा भी आयोजित करे।
काफी संघर्ष भी कर रहे हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र की DCP तेजस्वी गौतम ने टंकी पर चढ़े 1 छात्र विकास विधुड़ी से बातचीत की। हालांकि अभ्यर्थी CM से मिलने की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक उनका आंदोलन भी जारी रहेगा। आंदोलन पिछले बहुत महीनों से चल रहा है और अभ्यर्थी इसे लेकर काफी संघर्ष भी कर रहे हैं।