कुलदीप, Hanumangarh News। Car Hit 2 Children In Hanumangarh : जिले के फेफाना थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक कार ने 2 साइकिल सवार बच्चों को टक्कर मार दी। टक्कर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पेट्रोल पम्प से बच्चे जैसे ही लिंक रोड़ पर चढ़े तो सामने से आ रही आल्टो कार ने दोनों साइकिल सवार बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इस मामले में अभी किसी ने थाने में आकर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।

दोनों की हालत अभी भी गम्भीर

फेफाना थाने के एएसआई इंद्राज ने बताया कि कल देर शाम जसाना निवासी 2 बच्चे खेलते-खेलते गांव के समीप पेट्रोल पंप की तरफ आए थे। उसके बाद जैसे ही वो घर की तरफ जाने के लिए पेट्रोल पंप के आगे से गुजर रही सड़क पर चढ़े तो तेज गति से आ रही आल्टो कार ने बच्चों को टक्कर मार दी।

जिससे सुरेंद्र (12) और रोबिन (10) पुत्र देवीलाल नायक दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनमे से एक का ईलाज हनुमानगढ़ तो दूसरे का बीकानेर के अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत अभी भी गम्भीर बताई जा रही है।

अभी तक किसी ने भी नहीं दी है थाने में रिपोर्ट

वहीं एएसआई इंद्राज ने बताया कि इस संदर्भ में अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा थाने में सम्पर्क नहीं किया गया है। पुलिस के पास सीसीटीवी आने के बाद घायल बच्चों के परिजनों से वार्ता की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि अभी वो बच्चों का इलाज करवाने में व्यस्त है। फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मासूम सुरेंद्र और रोबिन को कार के टक्कर मारने का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में सुरेंद्र व रोबिन दोनों साइकिल पर सवार होकर अपने घर की तरफ निकल रहे होते हैं कि सड़क के उस किनारे पर पहुंचने से पहले ही एक आल्टो कार उनको टक्कर मार देती है।

टक्कर इतनी भंयकर थी कि दोनों बच्चे उछलकर सड़क के किनारे दूर जाकर गिरते हैं। जिसके बाद आरोपी कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : CBI ने सिसोदिया सहित 15 पर दर्ज की FIR, 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर मारे छापे

ये भी पढ़ें : सीमा पर तनाव के बीच भारत व चीन की सेनाएं करेंगी अभ्यास

ये भी पढ़ें : पंजाब एक्साइज पॉलिसी दिल्ली जैसी, इसकी भी हो जांच : कांग्रेस

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube