राजस्थान

Rajasthan: होमगार्ड जवान को फंसाने का मामला ,ट्रैप कार्रवाई में ACB की भी बड़ी चूक आई सामने

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान में 1 दिन पहले होमगार्ड के 1 जवान सहजुद्दीन को 30 हजार की घूस लेते हिरासत में लेकर अगले ही दिन ACB बैकफुट पर आ गई। आपको बता दें कि शिकायतकर्ता ने अपने ही साथी होम गार्ड को जवान बताकर फर्जी सत्यापन कराया । इस मामले में ACB ने अपनी गलती मानकर कर सहजूद्दीन को निर्दोष मान कर रिहा कर दिया।

रिश्वत का मामला दर्ज

ACB ने झूठी शिकायत करने वाले महबूब अली और उसके साथी कपिल जाटव को शिवजी पार्क थाना पुलिस को दे दिया है। साथ ही ACB के डीवाइएसपी महेंद्र मीणा ने पुलिस में रिपोर्ट की। रिपोर्ट के अनुसार शिकायत केता महबूब अली ने निवासी दोहली थाना रामगढ़ उसके भाई मकसूर और उसके साथ ही कपिल जाटव मोहल्ला नगर थाना डीग ने धोखाधड़ी और साजिश रचकर होमगार्ड जवान सहजूद्दीन के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज करवाया ।

ACB ने ट्रैप किया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महबूब अली ने कपिल जाटव को होमगार्ड जवान बताकर फर्जी सत्यापन करा दिया था। ACB ने सहजुद्दीन को अलवर कलेक्ट्रेट गेट पर 30 हजार घूस मामले में किया था। उससे प्लॉट खरीदने की बात-चीत की और उसकी रकम को घूस देना बताया। फर्जी तरीके से घूस लेने का ऑडियो बनाया । इसके बाद ACB ने ट्रैप किया। मामले की जयपुर तक शिकायत होने के बाद जांच में पता चला कि यह मामला झूठा है।

Prakhar Tiwari

Recent Posts