India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Head Constable Suicide Case:  राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के कथित आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इसके लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय से गृह विभाग को अनुशंसा पत्र भेज दिया गया है। अब गृह विभाग मंगलवार को सीबीआई अनुशंसा पत्र भेजेगा। जिसके बाद पांच दिन से चल रहा धरना मंगलवार को समाप्त हो सकता है।

पुलिस चौकी में फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

गौरतलब है कि हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा ने पिछले दिनों पुलिस चौकी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा ने सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट में तीन पुलिस अधिकारियों और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई का जिक्र किया गया था, जिसे लेकर परिवार मांग कर रहा है कि इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपये और संविदा पर नौकरी दी जाए। कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल भाजपा पर हमलावर हैं।

Crime News : बेटे ने काट डाली पिता की गर्दन, फिर उठाया खौफनाक कदम

22 अगस्त को की थी आत्महत्या

सूत्रों के हवाले से भांकरोटा थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने 22 अगस्त गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी। यहां से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते इलेक्शन कमीशन की थोड़ी देर में बैठक,ले सकती है बड़ा फैसला

सुसाइड नोट में पुलिस अफसरों के नाम

हेड कांस्टेबल के पास मिले सुसाइड नोट में 3 एफआईआर का जिक्र है। इसमें 3 पुलिस अफसरों और एक पत्रकार का नाम है। हेड कांस्टेबल ने सुसाइड नोट के 6 पन्नों में एडिशनल डीसीपी वेस्ट हेड क्वार्टर जगदीश व्यास, एसीपी अनिल शर्मा, एसआई आशुतोष और यूट्यूबर कमल देगरा का नाम लिखा है। कांस्टेबल ने अपनी मौत के लिए इन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है।

MP Govt: राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिल कर बनाएंगी ‘श्री कृष्ण गमन पथ’