India News RJ (इंडिया न्यूज़),CBSE School News: रास्थान में बच्चों की शिक्षा की ओर देखते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 ‘डमी’ स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी और 6 स्कूलों का हायर सेकेंडरी का दर्जा घटाकर सेकेंडरी कर दिया है। यह निर्णय सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के स्कूलों में किए गए सरप्राइज इंस्पेक्शन के बाद लिया गया, जिसमें कई खामियां पाई गईं।

डमी एडमिशन की प्रथा

डमी या नॉन अटेंडिंग एडमिशन की प्रथा का उद्देश्य केवल परीक्षा देने के लिए स्कूल में प्रवेश लेना है, जबकि अधिकांश समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बिताया जाता है। यह प्रथा खासतौर पर इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों में प्रचलित है, जिससे वे स्कूल की नियमित कक्षाओं में शामिल हुए बिना बोर्ड परीक्षाएं दे सकें।

CBSE के सचिव हिमांशु गुप्ता ने दी ये जानकारी

CBSE के सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि डमी एडमिशन स्कूल शिक्षा के मूल उद्देश्य के विपरीत है, क्योंकि यह बच्चों के समग्र विकास को प्रभावित करता है। निरीक्षण के बाद इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कठोर कदम उठाया गया। दिल्ली के 16 और राजस्थान के कोटा-सीकर के 5 स्कूलों पर यह कार्रवाई की गई।

ट्रंप ने इस खूंखार गुजराती को बना दिया और पावरफुल, इसके नाम से कांपते हैं मुस्लिम कट्टरपंथी, तालिबानियों की निकल जाती है चीख

रद्द की गई मान्यता और डाउनग्रेड किए गए स्कूल

रद्द की गई मान्यता वाले स्कूलों में दिल्ली के कई स्कूल शामिल हैं, जैसे नरेला का खेमो देवी पब्लिक स्कूल, अलीपुर का संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल, और कई अन्य। डाउनग्रेड किए गए स्कूलों में आदर्श जैन धार्मिक शिक्षा सदन और बीएस इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

MP Forest Department: वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के प्रवेश पर नए शुल्क लागू, संशोधित दरों में कुछ बदलाव