India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: शुक्रवार को राजस्थान में अचानक मौसम ने करवट ली। अजमेर, अलवर, जयपुर, उदयपुर, सीकर, नागौर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। सीकर के नीमकाथाना में सर्वाधिक 25 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि राजधानी जयपुर में भी रुक-रुक कर बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।
तापमान में भारी गिरावट
बारिश के कारण दिन के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। चूरू में दोपहर 2 बजे अधिकतम तापमान मात्र 5.4 डिग्री रहा। अलवर में यह 10.2 डिग्री, जैसलमेर में 9.6 डिग्री और संगरिया में 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, टोंक और हनुमानगढ़ जिलों में शाम 5 बजे तक ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटों में इन इलाकों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है।
उदयपुर में फ्लाइट्स पर असर
उदयपुर में बारिश के बाद विजिबिलिटी कम होने से हवाई यातायात प्रभावित हुआ। जयपुर से उदयपुर गई एक फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी और उसे वापस जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। दिल्ली और मुंबई से उदयपुर जाने वाली दो अन्य फ्लाइट्स को भी खराब मौसम के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।