India News (इंडिया न्यूज),Chemical Tanker Fire: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कोटपूतली के पास पनियाला गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिले के पनियाला थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दिल्ली जयपुर हाइवे 48 पर एक केमिकल से भरे टैंकर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
केमिकल से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया और पलटने के तुरंत बाद भीषण आग की चपेट में आ गया। आग की लपटों ने हाइवे पर अफरा-तफरी मचा दी। गनीमत यह रही कि चालक ने समय रहते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली।सूचना मिलते ही पनियाला थाना पुलिस और कोटपूतली से प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल हाइवे पर यातायात रोक दिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका। आग बुझाने के लिए आठ से दस दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वाराणसी में दिखा महाकुंभ का शानदार असर, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का लगा सैलाब, प्रशासन सतर्क
टैंकर में बेंजिल केमिकल भरा हुआ था, जो अत्यंत ज्वलनशील होता है। आग बुझाने के दौरान टैंकर को उठाने की कोशिश में दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गईं और पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग के कारण दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते भांकरोटा जैसी बड़ी घटना टल गई। घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर और क्रेनों के जलने से बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। फिलहाल हाइवे पर यातायात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।
दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर कड़ा रुख! निर्माण और विध्वंस कार्य पर प्रतिबंध, ट्रकों की एंट्री पर रोक
Canada News: जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद कनाडा ने…
India News (इंडिया न्यूज), Ratlam Mandal: मध्य प्रदेश के रतलाम में मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण…
Benefits of Drumstick Leaves: सहजन की पत्तियों का 21 दिनों तक सेवन एक प्राकृतिक और…
India News (इंडिया न्यूज), BSEB Admit Card 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आगामी…
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Raebareli Car Accident: रायबरेली जिले में बीती रात एक खौफनाक सड़क हादसे…