India News (इंडिया न्यूज़),Chhindwara News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के द्वारा जारी की गई विधायक प्रत्याशियों की सूची के बाद छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बीच जमकर नाराजगी सामने आ रही है। छिंदवाड़ा  की पांढुर्णा विधानसभा सीट से भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी प्रकाश उइके का नाम तय किया, जिसके बाद से यहां विरोध के स्वर ऊंचे होने लगे हैं।

कृषि मंत्री के सामने जमकर लगे नारे

केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पांढुर्णा में कार्यकर्ता सम्मेलन लेने पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल के सामने भाजपा के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बाहरी भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उइके के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रत्याशी का विरोध किया।

मंत्री ने कार्यकर्ताओं को समझाया

कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जा रहा था, तभी बहारी प्रत्याशी प्रकाश ऊईके को लेकर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी साफ तौर पर दिखाई दी। जैसे तैसे मंत्री ने कार्यकर्ताओं को समझाया, और संकल्प दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी को समस्त छिंदवाड़ा जिले में जीत दिलानी होगी।

Also Read: